बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
सुरक्षा अधिकारी रामबालक यादव ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ‘मिश्रा ट्यूटोरियल्स लखनऊ’ के वरिष्ठ प्राध्यापक आर के सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागी छात्रों के मॉडलों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को आवश्यक सुझाव और मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कई रोचक मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें पवन चक्की, हाइड्रोलिक ब्रिज सिस्टम, ग्रीन हाउस, होम सिक्योरिटी सिस्टम, बायो पार्क, ज्वालामुखी संरचना, जल शुद्धीकरण संयंत्र, हृदय संरचना, नवीकरणीय ऊर्जा, जल चक्र, और चंद्रयान शामिल थे।
विद्यालय और आसपास के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस दौरान सभी विद्यार्थी और अध्यापक उपस्थित रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने में जय प्रकाश सेवा संस्थान और जय ज्योति इंटर कॉलेज के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।