इको प्वांइट के सौन्दर्यीकरण का कार्य निर्माण एजेंसी जल्द पूरा करें:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। इकों प्वांइट के सौन्दर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने और कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर आज जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के जन सुनवाई कक्ष में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण एजेन्सी आरईडी के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि इंको प्वाइंट जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक आकर्षण का केन्द्र है, जहां पर भारी संख्या में टूरिज्म का आना जाना लगता रहता है। पर्यटक स्थल इंको प्वाइंट के सौन्दर्यीकरण के लिए रेलिंग एवं इण्टर लाकिंग, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य जो किया जाना है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये।

इस दौरान अधिशासी अभियन्ता आरईडी ने बताया कि इंको प्वाइंट का गजीबो, कैफेरिया, चौकीदार कक्ष, सेल्फी प्वाइंट, सजावटी घास, पेड़ एवं बच्चों के लिए झूले आदि का कार्य किये जाने हैं, जिसे अतिशीघ्र पूर्ण किया जायेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इको प्वाइंट के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर तत्काल हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें और इंको प्वाइंट पर बनी कैन्टीन व वाहन पार्किंग के टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।