अंक पत्र में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

स्नातक के अंक पत्र में हुई त्रुटियों के सुधार को सौपा पत्रओबरा। सोनभद्र में अंक पत्र में हुई गड़बड़ी को लेकर के ABVP के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा और प्राचार्य से वार्ता की प्राचार्य ने भी आश्वासन देते हुए कहा इसको जल्द से जल्द सुधर जाएगा
वही विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह पंकज ने कहा की जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि विद्यार्थी परिषद स्थापना कल से ही सदैव छात्रहित के मुद्दों पर अपनी आवाज को बुलंद करता रहा है
वही जतिन पांडे एवं आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा यहां पर उपस्थित सभी छात्राओं की समस्या के निदान हेतु हम प्राचार्य महोदय से आग्रह किए हुए हैं और अगर हमारी समस्या का हल नहीं निकलता है तो हम सभी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे..
इस दौरान प्रमुख रूप से विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज आनंद कुमार शशांक पांडे जतिन पांडे अंश चौबे मोहित यादव प्रियांशु सोनकर गौरव इत्यादि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

ओबरा (सोनभद्र) । सोनभद्र में अंक पत्र में हुई गड़बड़ी को लेकर के ABVP के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा और प्राचार्य से वार्ता की प्राचार्य ने भी आश्वासन देते हुए कहा इसको जल्द से जल्द सुधर जाएगा
वही विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह पंकज ने कहा की जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि विद्यार्थी परिषद स्थापना कल से ही सदैव छात्रहित के मुद्दों पर अपनी आवाज को बुलंद करता रहा है।
वही जतिन पांडे एवं आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा यहां पर उपस्थित सभी छात्राओं की समस्या के निदान हेतु हम प्राचार्य महोदय से आग्रह किए हुए हैं और अगर हमारी समस्या का हल नहीं निकलता है तो हम सभी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान प्रमुख रूप से विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज आनंद कुमार शशांक पांडे जतिन पांडे अंश चौबे मोहित यादव प्रियांशु सोनकर गौरव इत्यादि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।