मेडिकल स्टोर पर आई महिला का बैग लेकर युवक हुआ फरार
शक्तिनगर (सोनभद्र)। अनपरा थाना अंतर्गत बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में दवा लेने आई महिला का पैसों से भरा बैग छीनकर एक युवक फरार हो गया। जिसकी पूरी वारदात मेडिकल स्टोर में लगी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।जिसकी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि मोबाइल मीडिया से मामले की जानकारी मिली है।जानकारी पर पता चला की सीदहवा की रहने वाली महिला अनपरा बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर आई थी बगल में अपना बैग रखकर दवा ले रही थी कि एक युवक पीछे से आया और बैग लेकर फरार हो गया। यह घटना गुरुवार दोपहर बाद की बतायी जा रही है।जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।