पंचम कौशल दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पंचम कौशल दीक्षांत समारोह  का आयोजन सोनभद्र नगर स्थित एक निजी आईटीआई कालेज के सभागार मे किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रो० प्रदीप कुमार मिश्र, विभागाध्यक्ष (केमिकल इन्जी, आई. आई.टी बी एच यू. वाराणसी) के साथ विशिष्ट अतिथि डॉ. डी. के त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर (राजकीय इन्जिनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र ) तथा एम एल गुप्ता (पूर्व सयुंक्त निदेशक प्रशिक्ष / शिशिक्षु ) की गरिमामय उपस्थिति रही । एस०पी० सैनिक स्कूल राबर्ट्सगंज द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया ।


मुख्य अतिथि ने बच्चों को पंचशील का सिद्धान्त बताते हुये मान सिंह दृढ़ता सरलता और कार्य के प्रति उर्जावान बनने के लिए प्रेरित किये और उनके द्वारा छात्रों को दीक्षोपदेश दिया गया।


विशिष्ट अतिथि डा.डी. के त्रिपाठी ने आई. टी.आई. के विषय में बताया कि आज हर तरफ स्किल की आवश्यकता पड़ रही है और यही क्षेत्र है जिसमें जॉब की गांरटी है।


इ. एम.एल गुप्ता ने कार्य के प्रति लगन के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही कार्य के महत्व के बारें में बताया। संस्थान के प्रधानाचार्य इ. अभिषेक यादव ने संस्थान की प्रगति आख्या प्रस्तुत की और संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणथियों के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में प्लेसमेंट कराने के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही ।


संस्थान के प्रबंधक इंजी कमलदेव चौधरी ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किये और संस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के बारे में अवगत कराये।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।