अमित मिश्रा
विकास के नाम पर आम जनता कैसे जताए उम्मीद जब पास के पार्क का ही नहीं हुआ सुंदरीकरण
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश सरकार बच्चो के शारीरिक विकास को लेकर खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए शहरी व ग्रामीण इलाकों में खेल मैदान व ओपन जिम का निर्माण करा रही है तो वही जिले की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र के कार्यालय के समीप चिल्ड्रन पार्क बच्चों के खेलने कूदने का स्थान अब नगर पालिका का कबाड़ स्टोर बन गया है जो पार्क की शोभा बढ़ाने का काम कर रहा है। नगरवासी अब इस इंतजार में है कि पार्क का सुंदरीकरण नगर पालिका द्वारा कब कराया जाएगा और बच्चो को खेलने कूदने के लिए कोई स्थान मिलेगा की नही?
बता दे की नगर पालिका परिषद कार्यालय के समीप स्थित चिल्ड्रेन पार्क कई सालों से नगर पालिका के कबाड़ स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है,जिससे पार्क का अस्तित्व खत्म होकर कबाड़ स्टोर हो गया है। जिसमें नगर पालिका द्वारा कूड़ा ट्राली, ट्रैक्टर ट्राली, ट्रैक्टर , पानी टैंकर सहित कई कबाड़ रखे गए है।
वही पार्क के दक्षिणी दीवार की तरफ अवैध कब्जा करके अस्थायी दुकान का निर्माण , उत्तरी दीवार की तरफ सामुदायिक शौचालय का निर्माण पार्क के अंदर कराया गया है। पार्क में गन्दगी देख लोग इसे पेशाब घर बना दिया है।
चिल्ड्रेन पार्क में लगे झूले और अन्य खेल के उपकरण टूटने व हटाये जाने से बच्चो के शारीरिक विकास को लेकर नगर के अभिभावक सहित आमजन मानस भी चिंतित है। आम जनमानस को यह विश्वास नही हो रहा कि नगर पालिका इस पार्क की सूरत बदलने के प्रति इच्छुक है। नगर के लोगो को यह विश्वास हो चुका है कि नगर पालिका उनके बच्चो के शारीरिक विकास को लेकर गम्भीर नही है और वह खिलवाड़ कर रही है।
नगर में बच्चों के पार्क ही नहीं होने से और जो है उनका सुंदरीकरण नही कराये जाने से नगर क्षेत्र के लोगो मे भारी आक्रोश भी है। बता दें कि इसी तरह नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो का विस्तार होने के बाद भी विकास कार्य हुए नही पर जल कर वसूली तेज हो गई, जिससे रहवासी भयभीत है।
वहीं रहवासियों ने कई बार इस मामले को लेकर प्रश्न उठाया की नगर पालिका के विस्तारीकरण वाले गांव में साफ सफाई व लाइटिंग सड़क नाली जैसे तमाम व्यवस्थाओं से लोग वंचित हैं जबकि कर वसूली में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारी इस पर गोल मटोल जवाब देकर अपने कार्य में लगे हुए हैं
नगर पालिका क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार चरम है विगत कई दिनों से चर्चा में खबरों के माध्यम से नगर पालिका आ रही है जिला प्रशासन द्वारा भी कई मुद्दों को लेकर जांच टीम बैठक जांच कराई जा रही है रवासियों ने इस मामले को कम दरबार तक पहुंचाने और भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।