संग्दिध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग, दुकान का समान जल कर हुआ खाक।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र) । गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी टोला चकरिया प्रथम एक गरीब महिला के मड़हे सहित गोमती की दुकान में आग लगने से दुकान समान सहित घर में रखे सभी गृहस्थी की समान जल कर खाक हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार दोपहर के पश्चात शिव कुमारी देवी पत्नी बाबुलाल गौड़ एक मड़हे गोमती में पारचून समान रख कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर रही थीं कि इसी दौरान दोपहर के पश्चात अपनी दुकान बंद कर समान लेने बाहर गयीं थी।

महिला व घर में लगभग 3 बजे संग्दिध परिस्थितियों में गोमती दुकान समेत मड़हे में आग लगने से दुकान समेत मड़हे में रखें घर के सभी गृहस्थी के समान जल कर खाक हो गया।जिससे गरीब महिला की रो रो कर बुरा हाल हो गया।
परिजनों ने प्रधान समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर मुआवजे के साथ उचित कार्यवाही की म़ाग की गई हैं।

Leave a Comment

446
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।