दीपावली की रात अलग-अलग स्थानों पर दो युवको की हत्या से मचा हडकम्प, जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दीपू

पहली घटना औरैया में जुआ के विवाद में गोली मार कर युवक की हत्या 

दूसरी घटना अजीतमल में शराब के नशे में हुए विवाद में चाकू मारकर हुई युवक की हत्या

औरैया(उत्तर प्रदेश)। जनपद में दीपावली की रात में दो हत्याओं से सनसनी मच गई है। औरैया के नरोत्तमपुर गांव में जुआ खेलने को लेकर कहा सुनी में मारी गई गोली से एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि अजीतमल में शराब के नशे में हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या की गई। अजीतमल में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिए है जबकि दो फरार है। इधर औरैया में गोली मारने वाला आरोपी फरार हो गया है।


पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर में गुरुवार देर रात एक फड़ पर जुआ खेला जा रहा था। इसी बीच हार जीत को लेकर आपस में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के बीच गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई। तभी एक पक्ष से युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। जिससे दूसरे पक्ष के सुधीर दोहरे ( 38) के सीने में गोली लग गई। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते सुधीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी होते ही सीओ महेंद्र कुमार व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच घटनास्थल पर गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने का प्रयास किया। इस पर मौजूद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोग हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए हैं। जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। वहीं एसपी अभिजित आर शंकर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

दूसरी घटना अजीतमल में अटसु में घटी जहां शराब के नशे में हुए विवाद के चलते एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने घायल को  जिला अस्पताल रेफर कर दिया और यहां से सैफई रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


अटसू कस्बा के मोहल्ला श्यामनगर निवासी अनिल कुमार तिवारी का पुत्र मोहित तिवारी उम्र 22 वर्ष गुरुवार को दीपावली के दिन देर शाम अटसू बाजार से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में शौचालय के पास कुछ लोग शराब पी रहे थे। मोहित को देखते ही वहा बैठे सचिन पुत्र प्रेम दोहरे और प्रेम दोहरे पुत्र श्री राम दोहरे व सीटू पोरवाल पुत्र बड़े पोरवाल सुलभ तीनों लोगों ने गाली देनी शुरू कर दी। मोहित के द्वारा गालियां देने से मना करने पर तीनों लोगों ने जान से मारने की नियत से मोहित पर चाकू से कई वार कर दिए जिससे वह घायल होकर गिर गया।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने सीएचसी अजीतमल में मोहित को भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने मोहित की गंभीर हालत को देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल चिचौली से डाक्टरों ने सैफई हॉस्पिटल रेफर कर दिया । सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार एवं कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने परिजनों से बात की तथा परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया तथा दो अन्य की तलाश कर रही हे।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रात्रि में आपसी विवाद के चलते एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया गया था जिसकी इलाज के दौरान सैफई में मौत हो गई है। वही मृतक के चाचा प्रेम कृष्ण तिवारी द्वारा तीन लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है दो अन्य की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।