राकेश
एक आरोपी के पैर में लगी गोली, दोनो के पास से तमंचा और कारतूस बरामद
भदोही(उप्र)। जनपद में 21 अक्टूबर को इंटर कालेज के प्रिंसिपल हत्या में शामिल दो आरोपियों के साथ पुलिस की देर रात मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है । शूटरो के साथी व हत्या की साजिश में यह दोनों आरोपी शामिल थे। गौरतलब है की प्रिंसिपल हत्याकांड में सुपारी देने वाले मास्टर माइंड समेत दो आरोपियों को पुलिस ने 29 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर चुकी है।
भदोही में बीते 21 अक्टूबर को इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की कार रोककर दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी । सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड सहित दो अभियुक्तों को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था बताया जाता है कि 27 साल पूर्व मास्टरमाइंड सौरभ सिंह के पिता की हत्या हुई थी उसका बदला लेने के लिए उसने सुपारी देकर प्रिंसिपल की हत्या करवाई थी 27 वर्ष पूर्व अजय बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में आयोग से नियुक्त हुए थे लेकिन उसी दौरान उनकी हत्या हो गई और मैनेजमेंट ने योगेंद्र बहादुर सिंह को शिक्षक के पद पर नियुक्त किया था 27 वर्ष पूर्व की उस घटना में मृतक प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर आरोपी थे लेकिन बाद में कोर्ट ने उनको इस मामले में बरी कर दिया था उसी रंजिश को लेकर अजय बहादुर सिंह के बेटे ने सुपारी देकर योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या करा दी थी मास्टरमाइंड और उसका सहयोगी कल गिरफ्तार हुआ था।
वही इस मामले में बीती देर रात दुर्गागंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई पुलिस के अनुसार पुलिस टीम पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की ,जवाबी कार्रवाई में बदमाश शकील के बाएं पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसका एक साथी आशीष उर्फ भोला भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह दोनों आरोपी हत्या की साजिश में शामिल थे और शूटरो के साथ यह भी बैकअप में थे।