अमित मिश्रा
वन देवी मन्दिर के पास खुलेगी अस्थायी पुलिस चौकी और क्रेन की होगी व्यवस्था: पुलिस अधीक्षक
सोनभद्र(उप्र)। जनपद में स्थित बिजली परियोजनाओं और एनसीएल से निकलने वाले वाहनों से शक्तिनगर -औड़ी मार्ग तक ओवर लोड वाहनों से लगने वाले जाम को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परियोजनाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक किया ,इसके साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हाथीनाला से शक्तिनगर के बीच संभावित दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज एनटीपीसी शक्तिनगर के सभागार में कम्पनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कम्पनियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाम की समस्या का सुव्यवस्थित ढंग से निदान किया जाना आवश्यक हैं, कम्पनियों से लोडिंग करने वाली 7 वर्ष पुरानी गाड़ियों प्रयोग न किया जाये, हाथीनाला से रेणुकूट के बीच में तीन ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाये, जहां पर दुर्घटना की अधिक संभावना हो वहां पर रिकवरी वैन खड़ी करायी जाये, रिकवरी वैन की व्यवस्था एनटीपीसी द्वारा 15 से 20 दिनों के अन्दर कर ली जाये, जिससे दुर्घटना होने पर या रास्ते में गाड़ी खराब होने पर तत्काल गाड़ी को रिकवरी वैन के माध्यम से हटाया जा सके।
जनपद में स्थापित सभी कम्पनियां यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां गाड़ियों पर लोडिंग निर्धारित वजन के अनुरूप की जाये, लोडिंग होने के बाद गाड़ियों का वजन अवश्य कराया जाये, निर्धारित वजन से अधिक लोडिंग होने पर सम्बन्धित गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हाथीनाला से शक्तिनगर तक सड़कों पर जो भी गढ्ढे हैं, उसे एक सप्ताह के अन्दर भरने की कार्यवाही की जाये, सड़कों के किनारे अधिक दुर्घटना वाले स्थलों पर साइनेज बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। सड़क के किनारे पटरियों की मरम्मत का कार्य भी सुनिश्चित कराया जाये, ढाबे, होटल के किनारे खड़े होने वाले गाड़ियों के लिए पटरी बनायी जाये, यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सायं 5 बजे से 8 बजे तक रेणुकूट मार्केट में भारी वाहनों का प्रवेश कम किया जाये, जिससे कि जाम की समस्या से निजात मिले सकें।
सड़क के किनारे कूड़ा, फ्लाईऐश गिरा हुआ पाया जाता है तो एनटीपीसी व अन्य सम्बन्धित कम्पनियां उसे हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें, जिससे कि सड़कों पर कूड़ा व फ्लाई ऐस इकठ्ठा न होने पायें। सड़क के किनारे फ्लाई एस गिराते समय यदि कोई वाहन दिखायी पड़ता है तो गाड़ी स्वामी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग, प्रदूषण नियंत्रण पर रोक लगाने हेतु पुलिस विभाग, परिवहन विभाग व प्रदूषण विभाग मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें, कम्पनियों से सम्बन्धित वाहन अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराये जाये, इसके लिए वाहन कम्पनियां पार्किंग की व्यवस्था करें, जिससे कि जाम की समस्या से निजात मिल सकें।
इसके पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हाथीनाला से शक्तिनगर तक दुर्घटना वाले संभावित स्थलों का भी औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढों की तत्काल मरम्मत की जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वन देवी मंदिर के पास अधिक दुर्घटना वाले स्थल का भी निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वन देवी मंदिर व उसके पास बैरेकेटिंग की व्यवस्था की जाये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वन देवी मंदिर के पास अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जायेगी और पुलिस चौकी के पास एक क्रेन भी उपलब्ध रहेगा, जो किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल वाहन के रिकवरी करने का कार्य करेगा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, सीओ पिपरी अमित कुमार, एआरटीओ राजेश्वर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित विभिन्न परियोजनाओं के प्रबन्धक व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।