Search
Close this search box.

कांग्रेस पार्टी ही आदिवासियों की हर समस्याओं की लड़ाई लड़ती है:करमचंद बिन्द

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद में घोरावल विधानसभा के न्याय पंचायत लहास के ग्राम सभा कड़िया अट्ठाइस में ‘ समस्या- संघर्ष- समाधान’ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पद यात्रा निकाली गई और एक चौपाल का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम राबर्ट्सगंज लोकसभा से पूर्व-सांसद रहे आदिवासियों के नेता स्वर्गीय राम प्यारे पनिका की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव करमचंद बिन्द ने कहा कि घोरावल ब्लॉक के लोगों की समस्या कि हम हर संभव लड़ाई लड़ेंगे । कांग्रेस ने गांव में मजदूरों के लिए मनरेगा जैसी व्यवस्था बनाई, लेकिन 10 साल में उसकी मजदूरी के नाम पर ₹50 की बढ़ोतरी दर्शाती है कि सरकार की मासिकता क्या है।

जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि पूरे जनपद में ब्लॉक वार कार्यक्रम करते हुए संबंधित तहसील का भी घेराव कांग्रेस पार्टी कर रही है। वहां के स्थानीय लोगों को लेकर तहसील का घेराव कांग्रेस पार्टी कर रही है और लोगों की मांग वहां पर रखा जा रहा है अगर तहसील स्तर पर ठीक नहीं हुआ तो हम जिला घेरने का काम करेंगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि स्व.रामप्यारे पनिका जिले ही नहीं देश के नेता थे आदिवासियों की हर लड़ाई लड़ी और कांग्रेस पार्टी ने इस जनपद में हिंडालको, एनटीपीसी, अनपरा तापीय परियोजना ,ओबरा तापीय परियोजना ,जिले में नहरों का जंजाल,चुर्क/ डाला सीमेंट फैक्ट्री जैसी योजनाएं आजादी के बाद इस जिले को दिया लेकिन यहां पर चल रहे कंपनियां जो धुआं फेंक रही है और यहां के लोग उससे प्रभावित हो रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सुरेंद्र सिंह गोड़ ने कहा कि परसिया तक पक्की नाली का निर्माण नहीं है जिससे वहां परेशानी हो रही है। गिरजा शंकर ने वृद्धा पेंशन न मिलने की बात कही, राजेश गोड़ ने आदिवासी विद्यालय की बात कही और बिजली पानी की व्यवस्था की भी बात कही। बाबूलाल सिंह गोड़ ने वनाधिकार की बात कही, बेचू कुमार इमलिया विद्यालय न होने की बात कही जिससे बच्चों के पढ़ाई में दिक्कत हो रही है, परसिया से भी बनाधिकार की समस्या की बात लोगों ने उठाई, दयाराम ने वनधिकार की बात कही जिसका निस्तारण अभी तक नहीं हुआ।

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजबली पांडेय ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू राम पांडे ने की। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला जिला महासचिव प्रदीप सिंह, जिला सचिव आशीष सिंह, अखिलेश पांडे ,बेचू प्रसाद, शौकत अली,राम प्यारे गोड़,इसरण यादव,बसंत लाल गोड़,भगवान दास गोड़,राम कुमार,शांति देवी,दुर्गावती, रेखा,पार्वती,शिमा, के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat