Search
Close this search box.

पन्नगंज पुलिस ने त्यौहार को लेकर किया फ्लैग मार्च, सवेंदनशील क्षेत्रों में पुलिस की रहेगी विशेष निगरानी, सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गौरव पांडेय

रामगढ़ (चतरा) । थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ रामगढ़ कस्बे में किया गया फ्लैग मार्च कर अराजकतत्वों को त्यौहार मे गड़बड़ी ना करने का साफ़ संदेश दिया।
नवरात्रि दुर्गा पूजा के मद्देनजर तेज़ थाना प्रभारी पन्नूगंज दिनेश कुमार पांडेय मयहमराह के साथ रामगढ़ कस्बे में पूजा पंडाल के आसपास निरीक्षण कर मंदिरों पर नजर बनाते हुए रोड के आसपास खड़े वाहन स्वामियों को कड़ी चेतावनी देते हुए बताया कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या समान पर शक हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे समय रहते किसी भी अप्राकृतिक घटना से बचा जा सके ।

इस मौके पर पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखते हुए वहां की गतिविधियों का मुआयना किया। पन्नगंज पुलिस ने बताया कि होली के दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगी। साथ हीं पुलिस की आईटी सेल भी त्योहार के दौरान एक्टिव रहेगी। वहीं आम जनता से पुलिस ने शांति के साथ नवरात्रि, दशहरे का त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने रामगढ़ बाजार के पन्नुगंज-खलियारी मार्ग स्थित लोगो से हालचाल जाना और गंतव्य तक जाने के बारे में पुछताछ की, यातायात के सुलभ साधन की उपलब्धता के बारे में पूछा। इस दौरान खास तौर से मदिरा की दुकान पर नाबालिग को किसी भी तरह की मदिरा देने की मनाही की बात कही।
पुलिस का यह फ्लैग मार्च पन्नुगंज थाने से शुरू होकर पचोखर मार्ग, ब्लाकरोड, रामगढ मुख्य बाजार, बस स्टैंड, ब्लॉक, पुरानी बाजार, काली मन्दिर, शीतला मंदिर, हनुमान मन्दिर, दुर्गा मन्दिर, शिव मन्दिर, होते हुये वापस रामगढ मुख्य बाजार से थाने पहुंची ।
थाना प्रभारी के इस कार्य प्रणाली से व्यापारियों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों में त्यौहार को लेकर संतुष्टी है।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat