पुलिस के आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शक्तिनगर (सोनभद्र) । एनसीएल कृष्णशीला महाप्रबंधक कार्यालय के गेट के समक्ष क्षेत्र के तीन प्रधानों की अगुवाई में शुक्रवार कों सैकड़ो लोगों ने ओबी कंपनी के मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया की कृष्णशिला खदान में कार्य कर रही ओबी कंपनी कें मजदूरों कों महीने में 15-20 हाजिरी दी जा रही है। जिससे मजदूरों कों घर परिवार चलाने में समस्या हों रही है। धरने पर बैठे प्रधानों व आक्रोशित लोगों कों बीना चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह व पारियोंजना स्टॉफ अधिकारी प्रवीण मिश्रा नें किसी प्रकार समझा बुझा कर शांत कराया।आश्वासन दिया की मामले की जाँच शक्तिनगर थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है। साक्ष्य प्रस्तुत कें बाद कारवाई करने का भी आश्वासन दिया। तब जाकर लोग धरना समाप्त किया।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।