विषैले नाग कों पकड़कर छोड़ा जंगल में।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

तीन विषैले नाग कों पकड़कर छोड़ा जंगल में

शक्तिनगर (सोनभद्र)। बीना क्षेत्र के अलग – अलग जगहों से स्नेक कैचर ने विषैला सर्प को पड़कर अनपरा क्षेत्र के जंगल में छोड़ा। बिना कॉलोनी स्थित पुराना माइंस के समीप एक महुआ के पेड़, बिना अटल गेट के सामने एक किराना दुकान में दुकान के साथ बांसी स्थित एक ट्रक में विषैले सर्प देखकर लोग भयभीत हो गए। जिसकी जानकारी तत्काल लोगों ने एक स्नेक कैचर को दिया। मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने तीनों जगह से सुरक्षित तरीके से विषैला सर्प को पकड़ कर अनपरा क्षेत्र केग जंगल में छोड़ दिया। स्नेक कैचर राहुल ने बताया कि तीनों सर्प गेहूमर नाग (कोबारा) है।सर्प दंश से झाड़ फूंक के चक्कर में न रहने के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचकर इलाज करने की भी सलाह लोगों कों दी।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।