15 जिलों के एसपी सहित 17 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तर प्रदेश सरकार ने दर्जन भर आईपीएस अफसर के किये तबादला।

लखनऊ। शासन ने आज बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। जिसमे शलभ माथुर पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक मुख्यालय स्थापना व प्रभाकर चौधरी पुलिस उपमहानिरिक्षक मुख्यालय स्थापना से पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ बनाया गया है।


वही 15 जिले के कप्तानों के तबादले मे पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है।

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक डॉ  यशवीर सिंह आईपीएस 2013 का रायबरेली का कप्तान बनाया गया है ।

  राजेश एस०, आईपीएस-आरआर-2011 को झांसी से शाहजहाँपुर का कप्तान बनाया गया है ।

  सुधा सिंह, आईपीएस-एसपीएस-2011 को 47 वाहिनी पीएससी गाजियाबाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बनाया गया है।

सिद्धार्थ शंकर मीना, आईपीएस-आरआर-2013 को उन्नाव से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनया गया है ।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम, आईपीएस-आरआर-2014 को औरैया से 47वी वाहिनी पीएससी गाजियाबाद बनाया गया है।

अपर्णा गुप्ता, आईपीएस-आरआर-2015 को महोबा से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है।

अशोक कुमार मीना, आईपीएस-आरआर-2015 को शाहजहाँपुर से सोनभद्र का कप्तान बनाया गया है ।

दीपक भूकर, आईपीएस-आरआर-2016 को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से उन्नाव का कप्तान बनया गया है ।

अभिषेक कुमार अग्रवाल, आईपीएस-आरआर-2017 को रायबरेली से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट आगरा बनाया गया है ।

कृष्ण कुमार, आईपीएस-आरआर-2018 को अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से पुलिस अधीक्षक सम्भल बनाया गया है।

कुलदीप सिंह गुनावत, आईपीएस-आरआर-2017 को पुलिस अधीक्षक सम्भल से
पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनया गया है ।

अभिजीत आर. शंकर, आईपीएस-आरआर-2018 को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से ओरैया का कप्तान बनाया गया है ।

पलाश बंसल, आईपीएस-आरआर-2018 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है।

अभिनव त्यागी, आईपीएस-आरआर-2019 को अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर बनाया गया है ।

अमृत जैन, आईपीएस-आरआर-2021 को सहायक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ बनाया गया है ।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।