पीड़ित निवेशको का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दूसरे दिन भी पीड़ित निवेशको का रहा धरना प्रदर्शन जारी

अमित मिश्रा

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार का दूसरे दिन सोमवार को भी धरना प्रदर्शन रहा जारी वहीं जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि संगठन द्वारा विभिन्न चिटफंड कंपनियों व सोसाइटियों में जमा अपने मेहनत का पैसा वापस पाने हेतु शासन प्रशासन व अन्य अधिकारियों को कई बार ज्ञापन, संसद में बना कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 ‘भुगतान गारंटी अधिकार अधिनियम’ के तहत पीड़ितों से आवेदन लेने एवं भुगतान कराए जाने हेतु दिया है। कई पीड़ितों ने अपने भुगतान दावा आवेदन जिला अधिकारी महोदय के यहां प्रस्तुत किए हैं लेकिन अब तक विधि सम्मत किसी भी पीड़ित का भुगतान नहीं हुआ। इस कारण पीड़ितों में, अपने भुगतान की पीड़ा का समाधान नहीं होने से । काफी रोष है। इसलिए समस्त चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशक अब शासन प्रशासन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विधि की पालना धरातल पर करवाने हेतु, भुगतान की त्रिस्तरीय मांगों को लेकर दिनांक 1 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय पर अहिंसक शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन सत्याग्रह के माध्यम से करेंगे। भुगतान की तीन मांग है।

1. भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 (ठनके। बज2019) प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमाराशि का दो से तीन गुणा भुगतान तुरंत करें।

2. बेरोजगार निर्दोष एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान रोजगार और पुनर्वास का अधिकार दें.

3. भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग बेईमान को मृत्युदंड देकर पावन पवित्र हिंदुस्तान को ठगमुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करने में सहयोग प्रदान करे।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के हरीश चंद पांडे निरंजन त्रिपाठी राजेश कुमार जायसवाल गणेश प्रसाद रामबचन प्रजापति राम निहोर संगीता सुखवंती प्रमिला निरपति कलावती कंचन अमरावती सलोनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।