मोहम्मद आरिफ
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा विगत दिनों हिंडनबर्ग रिसर्च नामक एक अमेरिकी निवेश शोध फॉर्म ने अदानी समूह पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें उनकी दो साल की जांच के निष्कर्षो का खुलासा किया गया जीसको लेकर हमारे नेता राहुल गांधी ने जे0 पी0सी 0से जांच की मांग भी की है जिसे सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है अदानी समूह कैसे दुनिया का तीसरा सबसे अमीर आदमी कॉपोंरेट इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला कर रहा है शीर्ष वाली रिपोर्ट में समूह के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं जिसमें कहा गया है कि समूह दशकों से एक बेशर्म स्टॉक हेराफेरी और अकाउंटिंग धोखाधड़ी योजनाओं में शामिल रहा है।
इसमें भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड (सेबी) का हाथ होने की सम्भावनाओ से इनकार नहीं किया जा सकता है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा हिडनबर्ग की रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए अदानी समूह द्वारा किये गए भ्रष्टाचार सेबी प्रमुख की इसमें संलिप्त को देखते हुए उन्हें पद से हटाए जाने की मांग एवं इस मामले की जान जेपीसी से करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष पूर्वांचल की प्रभारी मनीष मिश्रा, मकसूद खान, मिर्जापुर प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर शिव कुमार सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मीडिया प्रभारी छोटे खान, इमरान खान, गुलाब पांडे, प्रदीप मिश्रा, विजय मिश्रा, विनय दुबे, सतीश शर्मा, डॉक्टर दिनेश चौधरी, सिराज अहमद, डॉक्टर छवि राजपाल, धर्मेंद्र पाल, अनुज मिश्रा ,लव कुश भारती आदि रहे शामिल।