बेटियों की रक्षा स्लोगन से नही,महिला सुरक्षा कानून से होगी:ऋतिशा गोड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

पश्चिम बंगाल मे अस्पताल के अंदर बेटी की हत्या सरकारी हत्या है

हत्यारे को फांसी की सजा और महिला सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुई महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में तिलका मांझी फाउंडेशन की ऋतिशा गोड ने महिला समर्थकों के साथ हत्यारे को फांसी देने और बेटियों की सुरक्षा कानून बनाने के मांग को लेकर स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान ऋतिशा ने कहा कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या कॉलेज परिसर में होना एक सरकारी हत्या है। देश के अंदर लगातार महिलाओं ,छात्राओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही है। हाल में ही मुजफ्फरपुर की भी घटना देश को झकझोर दी है परंतु राजनीति में एक दूसरे के ऊपर सियासत करने में लोग लगे हुए है और देश मे बेटी बचाने का स्लोगन मात्र दिखावा रह गया है इसलिए महिला प्रोटक्सन कानून देश मे लागू करने की जरूरत है।

प्रदर्शनकारियो ने मांग किया कि केंद्र सरकार तत्काल महिला प्रोटक्सन बिल लाये और उसे कानून का रूप दे। ऋतिशा के नेतृत्व में नगर की बेटियां सड़क पर उतरी और स्वर्ण जयंती चौक पर अपने हाथों में तख्ती बैनर लेकर हत्यारो को फांसी देने की मांग के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में गीता गौर, आरती पाण्डेय, शेफाली गुप्ता,आकृति निर्भया आदि उपस्थित रही।

Leave a Comment

519
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।