बेटे ने मां के सिर पर प्रहार कर उतारा मौत के घाट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पी कुमार

बेटे ने मां के सिर पर प्रहार कर उतारा मौत के घाट

हत्या करने के बाद पैट्रोल छिड़क कर लगाई आग

बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव की घटना

बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बचरा गांव में वृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे कलियुगी बेटे ने हथौड़ा से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही शव को कपड़े में लपेट कर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।सूचना पर पहुंची पीआरबी और बभनी पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे मे ले लिया।उधर घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार बचरा गांव में वृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे बेटे ने अपनी ही मां को हथौडे से सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
कमलेश देवी 50 पत्नी स्व सत्यनारायण निवासी बचरा अपने घर में थी। इतने में उसका बेटा किशुन बिहारी कहीं से आया और अपनी मां को मारना शुरू कर दिया। इसके बाद घर में रखे हथौड़े पर उसकी नजर पड़ी और वह हथौड़े से मां के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। हथौड़े की प्रहार से उसकी मां कमलेश देवी जमीन पर गिर पड़ी और मर गई। उसके मरने के बाद बेटा उसके शरीर को कपड़े से लपेट कर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।वह धू धू कर जलने लगी। लोगों को घटना की भनक लगते ही पीआरबी 112 को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पीआरबी 112 मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया। इसके बाद थाने पर सूचना दिया। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक अभय नाथ सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई।उधर घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।सब इंस्पेक्टर अभय नाथ सिंह ने बताया कि घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है और उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा जा रहा है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।