अध्यापक बन कैबिनेट मंत्री ने माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

विंध्याचल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और सदर विधायक रत्नाकर मिश्र रहे मौजूद

मिर्जापुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान अध्यापक बन बच्चो से सवाल हल कराया, विद्यालय में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं से ब्लैक बोर्ड पर सवाल कराया हल , बच्चों की पढ़ाई से खुश नजर आए पढ़ाने वाले अध्यापकों की तारीफ किया।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट और मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी आज जनपद के दौरे पर हैं मिर्जापुर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले विंध्याचल क्षेत्र के गोसाई पुरवा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे विद्यालय की साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को देखने के बाद सीधे क्लास रूम में प्रवेश किया वैसे ही अध्यापक का रूप धर लिया। 

विद्यालय का रजिस्टर चेक करने के बाद उन्होंने वहां बैठे छात्र-छात्राओं से सवाल न पूछ कर सीधे ब्लैक बोर्ड पर खड़ा कर सवाल हल करने को कह दिया क्लास में बैठे बच्चों ने मंत्री जी के सभी सवालों का जवाब आसानी से बोर्ड पर लिख दिया । बच्चों के जवाब देखकर मंत्री जी भी काफी खुश नजर आए उनके इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और भाजपा के सदर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र भी रहे मौजूद।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के शासनकाल में विद्यालय लूट का अड्डा बने हुए थे राशन का बंदर बात हो जा रहा था परंतु हमारी सरकार ने सब कुछ बदल दिया है आज बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ मिड डे मील ड्रेस किताबें मिल रहे हैं मैं यहां पर सीधे बच्चों को उठाकर ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल करने को कहा और उनका प्रदर्शन देख कर मुझे बहुत संतोष मिल रहा है बच्चों ने पढ़ाई की है अध्यापके ने भी काफी मेहनत की हैं

पीएम देश की तकदीर और तस्वीर बदलने में लगे हुए हैं तो वहीं हमारे प्रदेश के सीएम ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी शिक्षा संस्थानों का कायाकल्प कर रहे हैं ताकि हमारे आगे आने वाली पीढ़ी का भविष्य मजबूत हो भारत आत्मनिर्भर बने इसकी शुरुआत गांव से होती है और हमारी सरकार की मंशा है कि देश के अंतिम गांव तक और अंतिम पायदान तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।