Search
Close this search box.

स्वतंत्रता दिवस पर सीआईएसएफ जवानों ने किया रक्तदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। उत्सव ट्रस्ट द्वारा सीआईएसएफ यूनिट रिहंद हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पिपरी के सहयोग से 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर में कुल 09 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में रंजन कुमार, रतुल हुसैन, विशाल कुमार, विनोद कुमार, वीर अभिमन्यु प्रसाद, अंकित सिंह तोमर, भोलू सिंह, उमाकांत पाण्डेय व सुधीर साहू रहे। रक्तदान करने वालों को उत्सव ट्रस्ट की ओर से मेडल एवं सर्टिफिकेट आदि प्रदान किया गया ब्लड बैंक द्वारा भी उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया।

देश की आन बान और शान राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी तथा राष्ट्रगान के साथ उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड के डीजीएम डीबी यादव, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ मुकेश कुमार, उत्सव ट्रस्ट रक्तदान विभाग के निदेशक डॉक्टर अजय कुमार शर्मा व सह निदेशक अभय कुमार, चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज यादव, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोनालिका वर्मा, काउंसलर श्री रविंद्र कुमार, एलटी दिनेश मोदनवाल व अखिलेश कुमार सिंह, दिनेश आदि सहित सीआईएसएफ के उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों द्वारा दीप प्रज्वलन, शहीदों को पुष्प अर्पण करते हुए भारत माता की जय के उदघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड के डीजीएम डीबी यादव ने लाखों लोगों की शहादत के बाद मिली आजादी के सम्मान, डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार ने देश के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों, निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा ने रक्तदान को देश एवं देशवासियों की सच्ची सेवा का पवित्र मार्ग बताया गया।

उत्सव ट्रस्ट आप सभी से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें जिससे कि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके। रक्तदान करने से हमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा एव्ं फायदेमंद होता है।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat