अमित मिश्रा (8115577137)
टेक्नोलॉजी युग में बच्चों की शिक्षा के लिए मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट बेहद ही जरूरी : डॉ अश्वनी कुमार
सोनभद्र। साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज आफ नर्सिंग में निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण छात्र-छात्राओं में एक समारोह आयोजित करके किया गया। वही संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अनुपमा सिंह व प्रबंधक निदेशक डॉक्टर वी सिंह, मुख्य अतिथि डॉक्टर अश्वनी कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एएनएम 2022-23 द्वितीय वर्ष, जीएनएम सत्र – 2021-22, 2022-23 द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष के छात्र व छात्राओं को टैबलेट वितरित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए बच्चों के पठन-पाठन में सरलता लाने हेतु स्मार्टफोन, लैपटॉप व अन्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र व छात्राओं को टैबलेट का उपयोग शैक्षणिक कार्य में करते हुए इसका लाभ उठाएं।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने छात्र/छात्राओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। संस्थान की निदेशक डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी युग में बच्चों की शिक्षा के लिए मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट बेहद ही जरूरी है, जिससे कि वे घर बैठे ही मनचाहे पठन- पठान कर सके। उन्होंने सभी पात्र छात्र/छात्राओं को निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन देने के लिए सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य सवारना ही हमारा दायित्व है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनीथा कल्यासी, नर्सिंग के प्रोफेसर एंजेलिन बिट्टी, एच0 ओ0 डी0 शिवकांत शर्मा, शिक्षक दिव्यांशी बोस, मनोज तिवारी,रागिनी श्रीवास्तव, डिसिप्लिन इंचार्ज नरेंद्र सिंह राणा, नॉन टीचिंग- स्टाफ-राजन सोनी,अहमद रजा,गजेंद्र सिंह, गीता, लक्ष्मण , मिश्रीलाल, मीना आदि लोग मौजूद रहे ।