अमित मिश्रा
103 बिछड़े दम्पत्तियों के परिवार हुए एक:डीआईजी आर पी सिंह
0 पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर0पी0 सिंह” के निर्देशन में परिक्षेत्र के जनपदों में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केन्द्र
0 माह जुलाई में कुल-103 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया-
0 टूटे परिवार को जोड़ने का काम कर रहा परिवार परामर्श केन्द्र, पति-पत्नी के सम्बन्धों को सुधारने के लिए की जा रही काउंसलिंग-
सोनभद्र। मंगलवार को डीआईजी आर पी सिंह ने बताया कि शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के क्रम में जनपदों में स्थापित वैवाहिक विवादों में मध्यस्थता हेतु उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के अनुश्रवण का कार्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा किया जा रहा है । इसी के क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा माह जुलाई में आये हुए दम्पत्तियों की पारिवारिक संबंधी प्रकरणों में उनकी काउंसलिंग की गयी तथा पति-पत्नी को आपस में विवाद को खत्म कर सुलह-समझौता कराते हुए साथ में रहने की प्रेरणा दी गयी, जिससे दोनों जोड़े राजी-खुशी के साथ में रहने हेतु तैयार हो गये । माह जुलाई में जनपद मीरजापुर में कुल- 23, जनपद सोनभद्र में कुल- 37 तथा जनपद भदोही में कुल- 43 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । इस प्रकार परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा अथक प्रयास कर परिक्षेत्र स्तर पर कुल- 103 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर के निर्देशन में रेंज के तीनों जनपदों में परिवार परामर्श केन्द्र मे महिला पुलिस व समाज सेवीजनों द्वारा प्रतिदिन अनेको दम्पत्तियों की काउंसलिंग की जा रही है । उनके आपसी मतभेदों को दूर कर आपस मे मिलवाया जा रहा है, जिससे कि उनकी जिन्दगी में दोबारा संतुलन आ सके ।