अमित मिश्रा
बालिकाओं के नामांकन को लेकर सामुदायिक गोष्ठी का आयोजन
सोनभद्र। चाइल्ड राइट्स एंड यू क्राइ की सहयोगी परियोजना सोनभद्र विकास समिति द्वारा गुरुवार को ग्रामीण समुदाय पंचायत सदस्यों तथा फ्रंट लाइन वर्करों के साथ बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने को लेकर नगवा ब्लॉक के विरंचुवा, नंदना, पोखरौध, लौवा गाँव के समुदाय और पंचायत सदस्यों सर्विस प्रोवाइडर के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमे परियोजना सचिव राजेश चौबे ने बताया की क्राई राष्ट्रीय बाल अधिकार संगठन है और सोनभद्र जिले मे भी बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित हो प्रत्येक अभिभावक अपनी बेटियों को कक्षा 12 वीं तक की शिक्षा पूरी कराये इसके लिए घर घर जागरूकता अभियान के साथ ही रैली, दीवाल लेखन, गोष्ठी का अभियान 4 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है बीरनचुवा के राम विलास गोंड तथा लौवा के अमरजीत यादव ने कहा की यह चारों गाँव मकरीबारी पंचायत मे है इस पहाड़ ऊपर के चार गांवों के बीच सिर्फ एक प्राइमरी स्कूल है कई बार मांग करने के बाद भी अब तक मिडिल स्कूल नहीं बन सका है विरनचुवा , नंदना मे प्राथमिक विद्यालय भी नहीं है उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 10 किलोमीटर दूर है और यह क्षेत्र जंगली है जहां लड़कियों का अकेला जा पाना संभव नहीं है उन्होने शासन से स्कूल बनवाने की भी मांग किया । पंचायत के प्रधान ने भी कहा की बच्चों को शिक्षा से वंचित होना और बाल श्रम मे जाने का मुख्य कारण स्कूलों का अभाव है सरकार को प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देना चाहिए । बच्चों की शिक्षा पूरी करने के लिए उपस्थित लोगों ने संकल्प भी लिया । इस अवसर पर समन्वयक नागेश्वर सिंह, उर्मिला, रामनरेश, रामदुलारे, रामकेश, चन्दन, पंचायत सदस्य पुजा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।