जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया धरना प्रदर्शन
सोनभद्र। अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बुलंद हुए आवाज ।
वही जिला अध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह ने बताया कि उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ, वित्तविहीन गुट का जनपद सोनभद्र का अध्यक्ष / महामंत्री है। प्रार्थी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक बीते दिनों शिक्षकों की समस्याओं के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक, जनपद-सोनभद्र के मामने निम्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक निम्नवत मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।
माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमावली तत्काल बनाई जाए। माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मान जनक मानदेय सरकार द्वारा ट्रेजरी से दिया जाए। माध्यमिक शिक्षा परिषद के नवीन मान्यता शर्तों को समाप्त कर पुराने मान्यतामानक को बहाल किया जाए।
माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 व कक्षा-11 के रजिस्टर्ड छात्रों का 10 रू० प्रतिछात्र विद्यालय के प्रधानाचार्यों को विगत वर्षों का बकाया वापस किया जाए। परिषदीय शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। मदरसा को बंद करने व छात्रों के समायोजन की कार्यवाही को समाप्त किया जाए व मदरसों को यथावत पढ़ाई करने का आदेश किया जाए। माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप में शामिल किया जाए।बाल शिक्षा अधिकारी अधिनियम 2009 के धारा 12 (ग) के तहत अलाभित व गरीब 28 प्रतिशत छात्रों का पैसा अनिवार्य रूप से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में
अभिभावकों / प्रबंधकों के खाते में भेजा जाए।तदर्थ शिक्षकों को समायोजित किया जाए न कि मानदेय पर रखा जाए।
पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए।
उपरोक्त मांगों का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो संघ 27 नवम्बर 2024 को विधान सभा घेराव करेगा। धरना देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह श्याम बाबू आरसी विश्वकर्मा सतीश कुमार सिंह श्याम बिहारी यादव एसके गौतम वीरेंद्र यादव हरिदास खत्री बीएन यादव प्रेम सिंह पटेल श्याम बाबू मौर्य आदि शिक्षक मौजूद थे।