पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी,लहन और भठ्ठियों को किया नष्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आदित्य

अवैध शराब बनाने का क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होता है कारोबार

मड़िहान(मिर्जापुर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में सोमवार को स्थानीय पुलिस तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब निर्माण के लिए लगाए गए लहन नष्ट कर,भठ्ठिया तोड़ी तथा मौके से अवैध कच्ची शराब बरामद किया जबकि अवैध शराब निर्माता व विक्रेता मौके से फरार होने में कामयाब रहे।


क्षेत्र में बन रहे व बिक रहे अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए सोमवार को आबकारी विभाग तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कंजड़ बस्ती सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी कर 750 किग्रा लहन नष्ट किया तथा अबैध शराब निर्माण के लिए लगाई गई आठ भट्ठियों को तोड़ते हुए 72 लीटर अवैध देशी महुआ की कच्ची शराब बरामद किए। छापेमारी का भनक लगते ही अवैध शराब निर्माता तथा विक्रेता मौके से फरार हो गए।

छापेमारी के दौरान उप निरीक्षक दौलत राम, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, भानु यादव,अमरजीत यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।