जनपद न्यायालय परिसर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली बन्द हो: एड. अतुल सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से किया गया प्रदर्शन

सोनभद्र। जिला कचहरी परिसर व तहसील सदर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, जनता दल (यू), अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा व माकपा के तहसील परिसर में सयुक्त प्रदर्शन कर समस्या उठाई तथा उसे अविलम्ब हल करने की मांग किया है। 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप पटेल ने कहा कि तहसील परिसर में किसानों का शोषण हो रहा है 15 रूपये की खतौनी 20 रूपये में दिया जा रहा है। किसानों से जबरदस्ती साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड वाले जबरदस्ती वसूल रहे हैं व उनसे बदसूलकी कर रहे हैं क्योंकि किसान 15 रुपए खतौनी के लिए 20 रूपये साइकिल मोटरसाइकिल स्टैंड में दे रहा है इसे तुरंत बंद किया।

पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने कहा कि तहसील कैंपस की सारी सड़के के जर्जर है जिससे थोड़ा बरसात होते ही जल जमाव हो जा रहा है जिसे अधिवक्ताओ बादकारियों को न्यायालय तक जाने में काफी दिक्कत हो रहा है।

युवा अधिवक्ता राजेश यादव व अधिवक्ता अशोक कनौजिया ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर मांग किया गया की तहसील में किसानों व वादकारियों से मोटरसाइकिल, साइकिल से स्टैंड वसूली बंद हो तथा तत्काल कैंपस की सभी सड़कों का सही कराया जाए तहसील कैंपस से करोड़ों का प्रतिमाह राजस्व वसूली किया जा रहा है लेकिन सड़के जर्जर है रजिस्ट्री भवन में आए किसानों व जमीन का क्रय विक्रय के लोगों को पानी, शौचालय का समुचित व्यवस्था नहीं है पूरा रजिस्ट्री दफ्तर गंदगी से महक रहा है इसे तुरंत साफ सुथरा किया जाए तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो।

इस अवसर पर संतोष पांडेय, संजीव कुमार उर्फ काकू सिंह, सुरेश सिंह कुशवाहा, हरिप्रसाद यादव, कामता प्रसाद यादव, अरुण कुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा, नवीन कुमार पांडेय, बीपी सिंह, फूल सिंह, राम सजीवन आदि लोग प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।