अमित मिश्रा
बसपा कार्यालय पर आयोजित हुआ शोक सभा
सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ एवं जुझारू निष्ठावान सिपाही विभिन्न पदों पर रह कर पूरा जीवन समर्पित करने वाले पूर्व जिला महासचिव रमेश सिंह पटेल का 13 जुलाई को स्वर्गवास हो गया। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए जिलाध्यक्ष बी सागर की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस दौरान जिला प्रभारी कमलेश गोंड ने कहा कि स्वर्गीय रमेश पटेल अपना पूरा जीवन बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ाने में लगा दिया और अंतिम क्षण तक बहुजन समाज पार्टी के एक सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते रहे हैं। वह कुर्मी समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले व्यक्ति थे।
बसपा जिला अध्यक्ष बी सागर में कहा कि जनपद में बहुजन समाज पार्टी के एक युग का अंत हो गया जिसकी कमी पूरे बहुजन समाज पार्टी को खलती और कमी सताती रहेगी और ऐसे सच्चे निष्ठावान ईमानदार सिपाही का मिलना मुश्किल है। कुर्मी समाज के स्तंभ रहे समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले स्वर्गीय रमेश पटेल के आत्मा को प्रकृति शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दुख की घड़ी में साहस बनाए रखने की शक्ति प्रदान करें।
शोकसभा में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हीरालाल सायन, डॉ रामावतार चौहान, शिव शंकर राव ,फूल मोहम्मद, भगवानदास भारती ,बलवंत रंगीला, अमन मौर्य ,प्रदीप पाण्डेय, वीरेंद्र मौर्य, राम लखन देहाती ,विक्रम सिंह पटेल ,अवधेश विश्वकर्मा, रमेश कुशवाहा, देवी शरण भारती, अनीश भारती, मुन्ना भारती, डॉ गणेश कुमार ,पवन प्रधान राजेश भारती, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।