पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी, ग्रीन गर्ल्स ने उठायी जिम्मेदारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ग्रीन गर्ल्स ने पौध रोपण करें पेड़ बचाओ अभियान निकाली रैली

सोनभद्र। जनपद की एक मात्र नगर पालिका क्षेत्र को हरा बनाये रखने व पर्यावरण संतुलन के लिए पौध रोपण से होने वाले लाभ से  जनता को जागरूक करने के लिए महिलाओ ने एक ग्रीन गर्ल्स ग्रुप बना कर अनोखी पहल की शुरआत किया है।

सोनभद्र नगर की सामाजिक और जिम्मेदार बहनों ने नगर के अंदर पर्यावरण सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक पौध रोपण करने और उसे बचाने हेतु हर वार्ड से सक्रिय बहनों की टीम तैयार की है। आज पर्यावरण सुरक्षा पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश देने के लिए कुछ सक्रिय संस्थान की बहनों जिसमें जागृति योग संस्थान की टीम ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम, डेंटल मेडिकल एसोसिएशन की टीम के द्वारा ग्रीन गर्ल्स के नाम से ग्रुप तैयार किया गया है जो अपने -अपने वार्ड में वृक्षों को लगाने और उसे परिपक्व होने तक सुरक्षा देने की जिम्मेदारी ग्रहण करेगी।

इस टीम में मुख्य रूप से डॉ वीणा सिंह ,अनीता गुप्ता ,डॉ मीनाक्षी सिंह ,डॉ जय लक्ष्मी, अर्चना जैसवाल ,अनामिका सिंह डॉ अनुराधा सिंह , ममता गुप्ता संगीता सोनी तलविन्दर भंडारी, रोजी भंडारी , बीना गुप्ता ,लक्ष्मी जैसवाल, सीता जैसवाल ,अर्चना मिश्रा निधि गुप्ता तथा अनेक सक्रिय बहने आज के रैली में भी हिस्सा लिया।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।