अमित मिश्रा
सोनभद्र। ओबरा तापीय परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर कई पीढ़ियों से न्यूनतम मानक दर पर जीवन यापन कर रहे संविदा कर्मी सफाई कर्मी एवं झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे गरीबों को उजाड़ने की प्रक्रिया में बहुत बड़ी राहत मिली शुक्रवार को ओबरा थाने परिसर में अपर जिलाधिकारी (वित्त) सहदेव मिश्रा, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह , ओबरा इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह एवं ओबरा तापीय परियोजना के सिविल के जिम्मेदार अधिकारियों , एनटीपीसी के जिम्मेदार अधिकारियों एवं अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री इंजीनियर पंकज गौतम ,सफाई कर्मी अजय कुमार, अशोक कुमार, संविदा कर्मी रामसूरत यादव, राममिलन भारती के बीच त्रिकोणीय वार्ता हुई। वार्ता के दौरान उजड़ रहे जनमानस को बड़ी राहत देते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा ओबरा तापीय परियोजना के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया की जल्द से जल्द उजड़ रहे लोगों को चिन्हित कर ग्राम समाज , न्याय पंचायत अथवा सीलिंग की जमीन पर जब तक स्थाई रूप से स्थापित न कर दिया जाए तब तक इन्हें घर से वंचित कर सड़क पर नहीं छोड़ दिया जाएगा । वार्ता के दौरान ओबरा थाने परिसर के बाहर पप्पू राम, विशाल, अनिल, गोविंद, सुनील कुमार शीला देवी, सावित्री देवी सहित सैकड़ो की संख्या में विस्थापित हो रही जनता खड़ी रही एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए ऐतिहासिक आश्वासन से उजड़ रहे जनमानस को बड़ी राहत मिली।