पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करने को लेकर पहल हुई शुरू:सीडीओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। सम्पूर्णता अभियान का दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य विकास अधिकारी ने किया शुभारंभ
सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत जनपद के चतरा ब्लाक को 6 इन्डीकेटर्स पर किया जायेगा संतृप्त-मुख्य विकास अधिकारी एनआरएलएम समूह की महिलाओं को रोजगार करने हेतु 21 लाख 60 हजार का किया गया चेक प्रदान साॅयल हैल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड का लाभार्थियों में किया गया वितरण । वही सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार एवं विशिष्ट अथिति काव्या राजेंद्रन ने दीप प्रज्ज्वलन कर व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निशिकान्त मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारीगण एवं लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश को वर्ष-2047 तक विकसित भारत बनाना है। इसी कड़ी में नीति आयोग द्वारा चयनित देश के कुल 112 आकांक्षी जनपदों के 500 आकांक्षी ब्लाकों में विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व सामाजिक विकास के आयामों से जुड़ें 6 महत्वपूर्ण इन्डीकेटर को आकांक्षी जनपद सोनभद्र व विकास खण्ड चतरा में त्रिवता के साथ संतृप्त करने हेतु 4 जुलाई से 30 सितम्बर,2024 तक विशेष अभियान के द्वारा स्वास्थ्य, सामथ्र्य व समृद्ध भारत का निर्माण करना है, आकांक्षी जनपद सोनभद्र में आज सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है, सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत देश के अधिक संख्या में ब्लाकों को सम्पूर्णता अभियान के तहत 6 इन्डीकेटर्स पर संतृप्त किये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमंें जनपद सोनभद्र के आकांक्षात्मक ब्लाक के रूप में चतरा ब्लाक को चिन्हित किया गया है, इस अभियान का शुभारंभ आज 04 जुलाई,2024 से किया जा रहा है, यह अभियान 30 सितम्बर, 2024 तक चलेगा, इस अभियान के अन्तर्गत आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा को जिन 6 इंडिकेटर्स पर संतृप्त किया जाना है, उसमें प्रमुख रूप से गर्भवती महिलाओं पर समय पर प्रसव, पूर्व देख-भाल मिले एवं गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार प्राप्त हो, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाये और प्रत्येक व्यक्ति की मधुमेव उच्च रक्तचाप की नियमित जाॅच हो और लाभार्थियों को साॅयल हैल्थ कार्ड का वितरण किया जाये, एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फण्ड का वितरण किया जाये एवं स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये, जिससे आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत सभी इन्डीकेटर्स पर तीन माह में संतृप्त किया जायेगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों, अधिकारियों एवं मीडिया बन्धुओं को सम्पूर्णता अभियान की शपथ भी दिलायी गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने एनआरएलएम समूह की महिलाओं को रोजगार करने हेतु 21 लाख 60 हजार का डेमो चेक प्रदान किये, इसी प्रकार से साॅयल हैल्थ कार्ड के लाभार्थियों को एवं आयुष्मान कार्ड का लाभार्थियों को भी कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकरी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किये और संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त किये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में अन्नप्रासन व गोदभराई की रश्म अदायगी भी किये। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी जय सिंह, डी0सी0 मनरेगा रमेश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन आनन्द त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।