भामाशाह का दानवीरता व त्याग सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राकेश

हर्षोल्लास के साथ व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया दानवीर भामाशाह की जयंती

दानवीर भामाशाह के जीवन पर आधारित लगायी गयी अभिलेख व छायाचित्र प्रदर्शनी

दानवीर भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किये गये कर दाता व व्यापारीगण

भदोही। उ0प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में दानवीर भामाशाह की जयन्ती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में कलेक्ट्रेट सभागार में  जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यापर्ण अर्पित कर व्यापारियों को सम्मानित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।


जिलाधिकारी ने दानवीर भामाशाह की जयंती पर व्यापारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि भामाशाह अपनी दानवीरता के लिए इतिहास में प्रसिद्ध है। मातृ भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सर्वस्व राज्य खो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए भामाशाह ने अपनी सम्पूर्ण धन सम्पदा अर्पित कर दी। वे बेमिशाल दानवीर व त्यागी पुरूष थे। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि आत्म सम्मान व त्याग की भॉवना उनके स्वदेश धर्म व संस्कृति की रक्षा करने वाले देश भक्त के रूप में शिखर पर स्थापित कर देती है।


नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त राज्य कर पंकज कुमार सिंह ने दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों से व्यापारियों को अवगत कराया। भामाशाह की दानशीलता के चर्चे उस दौर में आस-पास बड़े उत्साह प्रेरणा के संग सुने-सुनाये जाते थे। उनके लिए पंक्तिया कही गयी है-वह धन्य देश की मॉटी है, जिसमें भामा सा लाल पला। उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला।


खादी व ग्रामोद्योग विकास एवं उद्योग विभाग द्वारा ओडीओपी के लगाये गये स्टॉल का जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, व्यापारियों द्वारा अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा चयनित जनपद में पूॅजी निवेश करने वाले 10 उद्यमियों व निवेशक को मोमेन्टो सहित कर विभाग भदोही द्वारा सर्वाधिक कर जमा करने वाले 02 कर दाताओं अमित कुमार शुक्ला डायरेक्टर शुक्ला आटोमोटिव प्रा0लि0, व अरूण कुमार दूबे कृष्णा आटो सेल्स को मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा दानवीर भामाशाह पुरस्कार प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।

सूचना विभाग द्वारा महान दानवीर भामाशाह पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी लगाकर उनके जीवन के अनेक प्ररेणात्मक प्रसंगों से अवगत कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरांजलि/संगीत/भामाशाह पर नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया। दानवीर भामाशाह पर आयोजित चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबन्ध, आदि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।


जनपद के तीनों तहसीलों-भदोही में उप जिलाधिकारी भानसिंह एवं सहायक आयुक्त राज्यकर ज्योति सिंह, ज्ञानपुर में उप जिलाधिकारी अरूण कुमार गिरि व राज्य कर अधिकारी श्याम सुन्दर उपाध्याय, औराइ में भी सम्बन्धित उप जिलाधिकारीगण, राज्य कर अधिकारी व व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, व्यापारियों, उद्यमियों, निवेशकों की उपस्थिति में दानवीर भामाशाह के जीवन व कृतित्व पर आधारित विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।


जनपद के समस्त बाजार/कस्बों, दुकानों, प्रतिष्ठान, फर्मो, कम्पनियों पर भी दुकानदारों व व्यापार मण्डल की ओर से दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा मिष्ठान, शर्बत, फल आदि के वितरण पर भामाशाह के कृत्यों का अनुसरण करते हुए जीवन में दान, समर्पण भाव को बढ़ाया गया।


कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी न्यायिक भदोही श्याममणि त्रिपाठी, उपायुक्त राज्य कर संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, राज्य कर विभाग के अधिकारीगण, सहायक पर्यटन अधिकारी, व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण, कलाकार व मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।