Search
Close this search box.

धान की नर्सरी डालते समय लापरवाही बरतने पर होती है रोगग्रसित: सुरेन्द्र यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

खण्ड विकास करमा में खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन

सोनभद्र। कृषि विभाग द्वारा करमा विकास खण्ड के सभागार में खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकी और उसके लाभों के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सुरेंद्र यादव सहायक कृषि अधिकारी द्वारा खरीफ बीज व कीटनाशक उर्बरक इत्यादि की विशेषता, गुणवत्ता व विभागीय छूट की जानकारी देते हुये बताया कि कई प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की वृहत जानकारी दी एवम समस्त उपस्थित किसानो का स्वागत व अभिनदंन किया।

  वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ पीके सिंह धान, टमाटर, मिर्ची इत्यादि की नर्सरी के समय किसानों द्वारा जो लापरवाही की जाती है जिसकी वजह से फसल में अनेकों रोगग्रसित हो जाती है। कृषकों को जागरूक करते हुये बताया कि फसल की नर्सरी के समय यदि सावधानी बरती जाये तो फसल कई गंभीर बीमारियों से निजात मिलने के अलावा फसल भी अच्छी तैयार की जा सकती है। किस रोग में कौन सी उर्वरक और रसायनों का उपयोग करना चाहिये और कौन नहीं करना चाहिये इसकी वृहत जानकारी दी गई।

इसके बाद ई. प्रकाश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा व सीईओ यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन द्वारा किसानों की विभिन्न समस्यावो के बारे में चर्चा करते हुये किसानों से अपील किया कि नर्सरी से पहले यदि किसान सावधानी बरते और सही उपचार करें तो अच्छी फसल तैयार होगी और किसान की आय बढ़ेगी। किसानों से रोजगार परक खेती करने की अपील किया। रसायन से प्राकृतिक खेती करने के लिये किसानों से अपील किया व बताया कि यू.एस.एफ.ए एफपीओ किसानों को प्राकृतिक खेती करने में हर सम्भव मदद करेगा।

गोपाल सिंह वैद्य विधानसभा प्रभारी घोरावल भाजपा किसान मोर्चा व प्रबंध निर्देशक यू.एस.एफ.ए एफपीओ द्वारा सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान पर वृहद चर्चा किये। और बताया गया कि किसानों को सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से कृषि यंत्रों पर अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। कस्टम हायरिंग पर 40% तक का अनुदान प्राप्त कर सकते है।

डॉ आनंद कुमार पशुचिकित्सक करमा (पशुपालन विभाग) द्वारा बताया गया कि पशुओं का बीमा व पशुपालन की अन्य योजनओ के बारे बृहद जानकारी दिया गया। किसान मेले का समापन गोष्ठी में आये ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामआधार कोल द्वारा बताया गया कि करमा विकास खंड में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष कृषि विभाग के बीज व कीटनाशक वितरण कक्ष के रूप में उपयोग किया जायेगा व जल ही जीवन के स्लोगन को दोहराते हुये किसानों से अपील किया कि हमे ही पानी बचाना होगा, बरसात का पानी हम सभी को मिल कर बचाना होगा।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से अजित कुमार खण्ड विकास अधिकारी करमा, राजेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा व प्रबंधक यू.एस.एफ.ए एफपीओ , कृषि विभाग से आशीष सिंह, काजल देवी, रामेश्वर सिंह, गंतव्य मौर्य व सेकड़ो किसान इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat