नगर पंचायत ने शुरू कराया नालों की सफाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। नगर पंचायत चोपन ने बारिश का मौसम शुरू होने से पहले नगर में स्थित नाली एवं नालों की साफ सफाई का कार्य नगर पंचायत ने शुरू कर दिया है। जिससे बारिश होने पर कस्बे में नाले चोक होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।


बारिश के मौसम में जलभराव न हो इसे लेकर नगर पंचायत ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी के तहत नालों की सफाई का काम तेजी से हो रहा है। वहीं सफाई नायकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सुरत में नालों में कचरा जमा न होने दें। जो भी नालों में कचरा फेंके, उन्हें चिह्नित कर नोटिस दिया जाए। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे है कि पूरे नगर में सफाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। बरसात के पहले सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली का कहना है कि बारिश में जल जमाव की स्थिति न हो, उसके लिए सफाई अभियान चलाकर नाले-नालियों की सफाई कराई जा रही है जिससे बारिश के दौरान नाले ओवरफ्लो न हो। अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव का कहना है कि नाला सफाई की टीम बना दी गई है। जो अपने अपने क्षेत्रों में सफाई के अलावा नालों की सफाई का काम भी विशेष रुप से देख रही है। हालांकि कुछ लोग अभी भी नालों में कचरा व गंदगी फेंक रहे है, ऐसे लोगों को चिह्नित करने को कहा गया है।

सफाई निरीक्षक मनोज शुक्ला का कहना है कि रोस्टर बनाकर सफाई कराई जा रही है। वे स्वयं नियमित सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। लापरवाही पर कार्रवाई की जा जायेगी।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।