त्याग, समर्पण एवं बलिदान के प्रति मूर्ति थे पंण्डित रामनाथ पाठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 याद किए गए २९वीं पुण्य तिथि पर स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक रामनाथ

सोनभद्र। जनप्रतिनिधि को समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। वर्तमान में प्रत्येक जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व०पं रामनाथ पाठक उक्त बातें मुख्य अतिथि बतौर इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद छोटे लाल खरवार ने पूर्व विधायक स्व. स्वर्गीय पंडित रामनाथ पाठक के 29वीं पुण्यतिथि पर रावर्टसगंज में शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके त्याग, समर्पण एवं जनसेवा के आचरण को आत्मसात करते हुए हम सबको उनके कारवा को आगे बढ़ाते रहना चाहिए। इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक पं० रामनाथ पाठक को विधानसभा में पहाड़ का नेता के नाम से जाना जाता रहा है। उन्होंने कहा कि सादगी, समर्पण एवं जनसेवा के प्रति जागरूक और सक्रिय रहते थे। पाठक जी में त्याग समर्पण एवं जनसेवा की भावना उनके मूल संस्कार में थे। राष्ट्र पति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व०पं रामनाथ पाठक आज भारतीय लोकतंत्र में प्रासंगिक हैं। उनके द्वारा किए गए जन सेवा एवं आचरण को समूचा जिला ही नहीं, बल्कि देश गौरवान्वित महसूस करता है। इसी कड़ी में डाक्टर अमरनाथ पाण्डेय, डाक्टर मार्कण्डेय राम पाठक ,राकेश शरण मिश्रा, डाक्टर ओपी मौर्या, सत्येन्द्र कुमार पाठक, डाक्टर अनिल कुमार पाण्डेय, हरदेव तिवारी,आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन डाक्टर मार्कण्डेय पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जन सेवा से बड़ा कोई परोपकार नहीं है और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। डॉ पाठक ने कहा कि जनता की सेवा में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका रावर्टसगंज के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक स्वर्गीय रामनथ पाठक जी अपने जीवन में जन सेवा को प्राथमिकता देते हुए जरुरत मंदों को हर संभव मदद करते थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने किया। इस मौके पर विशिष्ठ चौबे,धीरज पाण्डेय, निगम मिश्रा, रामानंद पांडेय , गोपाल स्वरूप, फरीद खान, ओमप्रकाश,आशुतोष कुमार दुबे,शिव पूजन विश्वकर्मा,विनय गोयल, जितेंद्र पांडेय , कमलेश ओझा, बृजेश तिवारी, प्रभात सिंह चंदेल,राम रूप शुक्ला, पंकज मिश्रा, रामानंद पाण्डेय, शैलेन्द्र चतुर्वेदी मृदुल मिश्रा, एड.आशुतोष पाठक , आकाश वर्मा, राधेश्याम पटेल, मन्नू पांडेय, विपिन श्रीवास्तव, गणेश विश्वकर्मा,मुहम्मद फुलील, राहुल सिंह मनोज मिश्रा, दिव्यज्योति, सूरज वर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।