लोकसभा चुनाव वीआईपी मूवमेंट पर होटलों की हुई चेकिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा (8115577137)

0 जिला मुख्यालय स्थित होटलो के रजिस्टर आगंतुओं की जांच पड़ताल

सोनभद्र। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में वीआईपी मूवमेंट दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल रेस्टोरेंट ढाबा की चेकिंग किया गया इस दौरान आगंतुओं व बाहरी व्यक्तियों संदिग्धों संबंधित सूचना ली गई वह संबंधित संचालकों को दिए गए आवश्यक कड़े दिशा निर्देश।
सदर थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की दिशा निर्देश के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित होटल ढाबा रेस्टोरेंट चेक किया गया जिसमें संबंधित व्यक्ति अथवा बिना पहचान पत्र कमरा न दिए जाने व संचालकों से वार्ता करते हुए रजिस्टर मेंटेनेंस की सूची उपलब्ध कराने वह विभिन्न पहलुओं की जांच कर सीसीटीवी फुटेज वह पार्किंग बाहरी वाहनों के चेकिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर संबंधितों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए अनावश्यक भीड़ अथवा किसी प्रकार से संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने को बताते हुए चलाया गया चेकिंग अभियान वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि किसी प्रकार से लापरवाही मिलने पर संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।