Search
Close this search box.

चार चरणों के मतदान में भाजपा चारो खाने चित्त:अखिलेश यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुर्गेश कश्यप

सपा सुप्रीमो का बयान जानबूझकर पेपर लीक करा रही है सरकार

सरकार युवाओं को रखना चाहती है बेरोजगार

यूपी में सिर्फ एक दो सीटों पर लड़ाई बाकी सभी इंडिया गठबंधन जीत रहा है

बाँदा(उत्तर प्रदेश)।  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज बांदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने अतर्रा पहुंचे है जहां उन्होंने हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित सपा प्रत्याशी कृष्णा देवी सिंह पटेल के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए यह लड़ाई संविधान बचाने की है। उन्होंने कहा है कि अभी तक हुए चार चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित हो गई है। 

इस बार के चुनाव में केंद्र के 10 साल और प्रदेश के 7 साल का जनता हिसाब करने वाली है वही उन्होंने किसानों के खाद समस्या के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है की भाजपा सरकार ने किसानों के खाद में भी चोरी की है किसानों के बोरी से 10 किलो खाद चोरी की है नैनो खाद बनाने वाले भारत छोड़कर भाग गए भारतीय जनता पार्टी ने विदेश से अधिकारी बुलवाए थे और उन्हें भ्रष्टाचार और लूट का रास्ता बताकर देश प्रदेश को लुटवा कर भारत से भगवा दिया । पेपर लीक मामले पर अखिलेश यादव ने कहा है कि 10 से ज्यादा परीक्षा रद्द हुई है इस सरकार ने स्वयं पेपर लीक करवाए हैं जिससे कि बेरोजगारों को रोजगार न देना पड़े केवल प्रदेश में ही 60 लाख युवा बेरोजगार हैं पुलिस भर्ती की परीक्षा भी दो बार निरस्त हुई सरकार की मनसा बेरोजगारों को रोजगार देना नहीं है अग्नि वीर मामले में वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा है कि अग्नि वीर के भारती के चलते सैनिकों का सम्मान व अधिकार छीना है हमारी सरकार आए तो अग्नि वीर खत्म करेंगे अभी अग्नि वीरों की सेवा 4 साल की रखी है तो कुछ दिनों में पुलिस की सेवा 3 साल ही कर देंगे।


वही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजा भैया द्वारा समाजवादी पार्टी को समर्थन देने को लेकर के अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा जो लोग समर्थन कर रहे हैं उनको बहुत-बहुत बधाई कुछ लोग राजनीतिक में आत्म तुष्टिकरण में जी रहे हैं। देश मनमर्जी वालों से नहीं चलना है जो मनमर्जी से जो आत्म तुष्टिकरण की बात कर रहे हैं उन्हें सोचना पड़ेगा कि अब देश का एक-एक नागरिक संविधान की बात सुनना चाहता है। मन की बात नहीं संविधान की बात होगी मनमर्जी करने वालों को हटाया जाएगा यूपी के 1- 2 सीटों में लड़ाई है बाकी सब में गठबंधन जीत रही है। 

ममता बनर्जी व उनकी पार्टी के साथ हमारा और पार्टी का पुराना गठबंधन है। भदोही सीट पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही हैं। इंडिया गठबंधन 4 जून को सरकार बनाने जा रही और उसी दिन फ्रीडम प्रेस होने जा रही है। आप लोग भी खुशी बनाना मैं अपने बहुजन समाज के लोगों से अपील करूंगा की इस लडाई में संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन का सहयोग करें लड़ाई बड़ी है जो लोग समर्थन कर रहे हैं उनको बहुत बधाई।

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat