अमित मिश्रा
सी बी एस ई का परीक्षा परिणाम घोषित बच्चों को खिलाई मिठाई
सोनभद्र। सी बी एस ई का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ परिक्षा परिणाम देखकर प्रकाश जिनियस् पब्लिक इंग्लिश स्कूल के छात्र /छात्रा और शिक्षको मे खुशी कि लहर दौड़ पड़ी। इंटर मे छात्र सत्यम सिंह राजपूत 92% विपिन कुमार मौर्या 91.8% एवं अनुज कुमार 90% क्रमश: कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। विद्यालय के इंटरमीडिट में कुल पंजीकृत 178 छात्र/ छात्रा मे 105 विधार्थी 75 % से अधिक अंक प्राप्त किये हाईस्कूल मे पुर्विका91.2% , मंजीत सेठ 90.5% एवं आशुतोष 90% क्रमशः कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। हाईस्कूल मे पंजीकृत छात्र/छात्रा 163 रहे जिसमें 80 छात्र/छात्रा 75% से अधिक अंक प्राप्त किये। हाईस्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिट का परीक्षा फल 91.05% रहा।
विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए मेधावी छात्र/छात्राओं को मिष्ठान वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य , शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।