ब्रेकिंग
सोनभद्र। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की हुई मौत, घर से मछली मारने के लिए निकला था किशोर
डाला स्थित किसी खादान में मारने गया था मछली, अचानक हुई तबियत खराब
पानी में हल कर उसके चार साथी और वह मार रहा था मछली
अचानक तबियत खराब होने के बाद वही पेड़ के नीचे सोया, हो गया बेहोश
सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर जा रहे थे अस्पताल रास्ते में हुई किशोर की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल
चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव का बताया जा रहा युवक
चोपन थाना क्षेत्र के डाला पत्थर खदान की घटना