भरत लाल कन्नौजिया लोकसभा 80 व दुध्दी विधानसभा उपचुनाव के गो.ग.पा के प्रत्याशी घोषित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह पोया ने बताया कि
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष० तुलेश्वर सिंह मरकाम द्वारा भरत लाल कन्नौजिया/पुत्र पेनवासी – सिताराम कन्नौजिया निवासी-पनारी ओबरा गाँव जिला सोनभद्र को 80 लोक सभा रावट्सगंज क्षेत्र से G.G.P का प्रत्याशी घोषित किया गया है तथा दुध्दी विधानसभा उपचुनाव का प्रतयाशी दयाशंकर सिंह कोरचो / पुत्र तिरूमाल – नवकैलाश कोरचो ग्राम व पो. बघाडू को 403 आरक्षित जनजाति सीट से G.G.P का प्रत्याशी घोषित किया गया है। अतःरविवार को जिला कार्यालय तेलगुडूवा रामकुमार करियाम कर्यालय सचिव के अवास पर जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया के अध्यक्षता में बैठक करके संयुक्त रूप से

कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह पोया जिला महा सचिव रामचंद्र टेकाम जिला संगठन सचिव हिरालाल मरपची जिला संगठन मंत्री रामचरित्र नेताम विधानसभा अध्यक्ष घोरावल अमर सिंह मरकाम जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ज्ञानी सिंह पोया, दिनेश कुमार भारती, चंद्रशेखर शाहनी, विधानसभा संगठन मंत्री राम टेकाम, तथा पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।