अशोक कन्नौजिया
कौशाम्बी। जनपद में बारिश के दौरान आसमान से कहर बरस रहा है, बारिश के बीच तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली जिले भर में कई स्थानों पर गिरी है जिसमे कई लोग झुलस गए है।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के अंधावा कंपोजिट विद्यालय का है जहा बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल के सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण और लाइट की पूरी वायरिंग जलकर ध्वस्त हो गई,बिजली गिरने के बाद कमरो के अंदर धुंआ भर गया,जिसमे कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए।
वही आकाशीय बिजली को चपेट में आने से स्कूल के टीचर अजीत सिंह और दिव्यांशी,दीवांशि,मुस्कान,साक्षी, सेजल, गौरी झुलस कर घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।