खोई हुई 4 मोबाइल स्वामियों को कराया गया सुपुर्द

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। मीडिया साइबर सेल कोतवाली पुलिस की मदद से कोई हुई मोबाइल दिलाई गई मंगलवार को सदर कोतवाली परिसर में बीते दिनों चार लोगों के मोबाइल कहीं रास्ते में खो गए थे जिसको लेकर उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी गुमशुद की के दर्ज करने के पश्चात पुलिस टीम सक्रिय हुई और जल्द ही मोबाइल बरामद कर संबंधितों को सुपुर्द कराया। आवेदक 01. अबरार हसन पुत्र राज मुहम्मद पता ढोढरी पोस्ट शिवपुर थाना पन्नूगंज 02. अखिलेश यादव पुत्र विजय बहादुर यादव थाना रॉबर्ट्सगंज, 03.सलमान पुत्र मीर मोहम्मद निवासी ग्राम खैराहा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 04. आशीष चौहान पुत्र मनोहर चौहान निवासी चौहान कटरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र का मोबाइल कहीं खो गया था, जिसकी सूचना आवेदकगण द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को दी गयी तो आवेदकगण के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया । पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। इसी के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये आवेदकगण के मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया । जिसपर मोबाइल स्वामी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।

मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम का में – प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रॉबर्ट्सगंज उ0नि0 संजय सिंह कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष थाना रॉबर्ट्सगंज सरोज अमित कुमार श्रीकृष्ण साइबर सेल थाना।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।