आखिरी दिन 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन रहा। राबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से कुल 17 प्रत्याशियों द्वारा 21 सेट में  नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाये गये नामांकन स्थल पर आज पांचवे दिवस 05 प्रत्याशियों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर नामांकन पत्र दाखिल किये।

जिसमे समाजवादी पार्टी से छोटेलाल-समाजवादी पार्टी -01 सेट, अपना दल एस से रिन्की सिंह -03 सेट, समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद छोटेलाल की पत्नी मुनिया- समाजवादी पार्टी-02 सेट, सुभागी-जनहित संकल्प पार्टी-1सेट, अरविन्द-विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी-1 सेट , संतोष कुमार खरवार-भारतीय गांधीवादी पार्टी-1 सेट , कमला प्रसाद-पीपुल्स पार्टी आॅफ इण्डिया डेमोक्रेसी-1 सेट , सुकालू-जन रक्षक मोर्चा पार्टी-01 सेट, भरत लाल-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी-1 सेट, जितेन्द्र प्रसाद-निर्दलीय-02 सेट, सोनू निगम-बहुजन मुक्ति मोर्चा-1 सेट, पप्पू-मूल निवासी अधिकार पार्टी-1 सेट, चन्द्रिका प्रसाद-जनक्रान्ती पार्टी-1 सेट, रामलखन-निर्दलीय-1 सेट, शिवपूजन-राष्ट्रीय समाज पक्ष-1 सेट, नन्दलाल-निर्दलीय-1 सेट, रामगोविन्द-निर्दलीय-1 सेट पर्चा दाखिल किया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।