भागीरथी कछला गंगा घाट पर 6 लोग डूबे,5 को गोताखोरों ने बचाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एक किशोर लापता SDRF व PAC टीम किशोर की तलाश में जुटी

बदायूं(उत्तर प्रदेश)। कासगंज जिले के गणेश कॉलोनी के रहने वाले 35 वर्षीय रानी पत्नी मूलचंद, 35 वर्षीय पूजा पत्नी धर्मेंद्र कुमार, 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र संजीव वशिष्ट, 16 वर्षीय गौरव पुत्र विशाल, 17 वर्षीय रिया पुत्री धर्मेंद्र कुमार, 16 वर्षीय पायल पुत्री मूलचंद शर्मा, 13 वर्षीय शिया पुत्री धर्मेंद्र कुमार, 12 वर्षीय पीयूष पुत्र धर्मेंद्र कुमार, 14 वर्षीय आदर्श पुत्र मूलचंद ट्रेन से मंगलवार सुबह भागीरथी कछला गंगा घाट स्नान करने आए थे। तभी गौरव, रिया, पायल, शिया, पीयूष, आदर्श गंगा में स्नान करने चले गए। वही पूजा, अभिषेक, रानी गंगा किनारे कपड़े रखाने के लिए बैठे थे। गंगा में स्नान करने गए गौरव, रिया, पायल, शिया, पीयूष, आदर्श गंगा गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जिसमें गौरव, प्रिया, पायल, शिया, आदर्श को गोताखोरों व परिवार की मदद से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन पीयूष का कोई पता नहीं चला। वही परिजनों ने इस मामले में चौकी पुलिस और 112 पुलिस को सूचना दी।

वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी और गोताखोरों ने पीयूष को बाहर निकालने के नाम पर उनसे ₹7000 लिए और 6 बीयर की कैन ले ली। जब गंगा से पीयूष को बाहर नहीं निकाला गया तो आक्रोशित परिजनों ने कछला पुल पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ उझानी शक्ति सिंह और एसडीएम सदर एसपी वर्मा मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझा कर जाम को खुलवाया। वहीं एसडीआरएफ और पीएसी की टीम को सूचना दी। फिलहाल एसडीआरएफ और पीएसी की टीम लापता किशोर पीयूष को तलाश कर रही है। कछला गंगा घाट पर भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक पीयूष का पता नहीं चल सका था।

Leave a Comment