Search
Close this search box.

बिहार में भी दिखा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का असर, राम भक्ति में डूबे दिखे नीतीश कुमार के 2 करीबी मंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना. अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से भले ही बिहार के महागठबंधन के नेताओं ने दूरी बनाई हो लेकिन सोशल मीडिया पर जदयू के नेता भी राममय होते दिखे. दरअसल बिहार सरकार के दो मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी और संजय झा सोशल मीडिया साइट X पर राम भक्ति में डूबे नजर आएं. सबसे पहले सोशल मीडिया X पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने राम मंदिर निर्माण और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

संजय झा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार प्रभु श्रीराम सत्य, दया, करुणा और अच्छाई के आदर्श प्रतीक तथा मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. हमारे बड़े-बुजुर्गों के बीच जब भी संस्कृति और सदाचार की चर्चा होती है, प्रभु श्रीराम और माता जानकी का नाम अगाध श्रद्धा के साथ लिया जाता है. राम राज की अवधारणा भी शासन द्वारा न्याय और जनकल्याण में निहित है. आज अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रभु श्रीराम और माता जानकी सभी देशवासियों को सुख-शांति-समृद्धि प्रदान करें और जीने की सही राह दिखलाएं। समस्त देशवासियों को इस पुण्य अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.

वहीं दूसरी और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी अपने समधि और महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की राम मंदिर के साथ तस्वीर सोशल मीडिया X पर साझा करते हुए लिखा- आज अपने आदर्शों को मूर्त रूप में देखकर प्रफुल्लित हूँ! जहां एक तरफ तो आदरणीय आचार्य किशोर कुणाल जी के जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य और सपना पूरा हो रहा है. रामलला के जन्मस्थान पर भगवान श्रीराम की गरिमा के अनुरूप, एक भव्य मंदिर का निर्माण उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य था. एक आईपीएस अधिकारी के रूप में सेवा में रहते और सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने दशकों तक अयोध्या विवाद के अनेक पहलुओं पर शोध कर, एक ईमानदार इतिहासकार के रूप में मामले से जुड़े सारे तथ्य समाज के सामने रख दिए .

सीएम नीतीश की भी चर्चा

किशोर कुणाल के साथ साथ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी चर्चा की जिसमें उन्होंने लिखा कि सीएम नीतीश कुमार जिनके जीवन का लक्ष्य हीं बिहार को विश्वपटल पर स्थापित करना है. साथ ही अशोक चौधरी ने कहा कि हम बिहारवासी हैं. हमारे लिए प्रभु श्रीराम तभी पूरे होंगे, जब उनके साथ माता सीता भी होंगी. इसी को ध्यान में रखते हुए माता जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम में, अयोध्या की तरह ही भव्य मंदिर और कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है.

Tags: Bihar News, Jdu, Nitish kumar, PATNA NEWS, Ram Mandir ayodhya

Source link

Leave a Comment

News Express Bharat
245
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat