देव दीपावली पर पूरा घाट होगा जगमग, दीप नगर तालाब पर पहली बार हो रहा कोई बड़ा आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सदर विधायक ने तालाब की सफाई व देव दीपावली की तैयारियों का लिया जायजा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र उर्फ टांड का डौर के वार्ड नम्बर 17 के दीप नगर तालाब पर पहली बार कोई बड़ा आयोजन बुद्धवार को देव दीपवाली के अवसर पर होने जा रहा है और यह सब सम्भव हुआ सदर विधायक भूपेश चौबे के अथक प्रयास से। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महात्मा गांधी 02 अक्टूबर की जयन्ती पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान इस तालाब की बदहाल स्थित को देखने के बाद यह निर्णय लिया कि इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान इसकी दशा व दिशा बदलनी है।

सदर विधायक ने 02 अक्टूबर से आज देव दीपवाली तक इस तालाब पर पहुंच कर इसकी सफाई को लेकर अभियान भाजपा कार्यकर्ताओं व नगर पालिका कर्मियों के साथ चलाते रहे,जिसका परिणाम रहा कि बदहाल तालाब की दिशा व दशा बदल गयी है। अब इस तालाब के पर देव दीपवाली को चारों तरफ झालर से सजावट और चारो घाटो पर दीप जलाया जाएगा। इसके लिए सदर विधायक ने वार्डवासियों व नगरवासियों से अपील किया है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर भागीदार बने और तालाब को स्वच्छ बनाये रखने में नगर पालिका का सहयोग करें।

बुद्धवार को दीप नगर तालाब पर आयोजित होने वाले देव दीपावली की तैयारियों को लेकर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का सदर विधायक भूपेश चौबे ने निरीक्षण किया और सफाईकर्मियों को समय से सफाई कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान सदर विधायक ने सार्वजनिक सुलभ शौचालय के पास स्थानीय लोगो की मांग पर एक हाईमस्ट लगवाने का आश्वासन वार्डवासियों को दिया।

इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल, मनोज दुबे उर्फ दादा, अमन मौर्या, रमेश जायसवाल, आनन्द जायसवाल, बबलू केशरी, मंगल केशरी, शम्भू शर्मा, अंशु खां, नगर पालिका के सफाई नायक आकाश रावत, तालिब , अखिलेश कश्यप सहित भाजपा कार्यकर्ता व नगर पालिका के सफाईकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?