नौगढ़ में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह, रोहित और खुशबू ने जीते पुरस्कार।
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। आर्मी बजरंगी ग्राउंड मझगाई में एक रोमांचक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह, और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नौगढ़ दीपक गुप्ता ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर किया।
इस प्रतियोगिता में दूर-दूर से खिलाड़ी आए, जिनमें सोनभद्र, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, आजमगढ़ के खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर की दौड़, वॉलीबॉल, कबड्डी और बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर की दौड़, 800 मीटर, 400 मीटर, 100 मीटर की दौड़ और कबड्डी के आयोजन किए गए।
प्रतियोगिता के विजेता :
5 किलोमीटर की दौड़ में रोहित पुत्र शिवपूजन निवासी चहानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें रेंजर साइकिल से पुरस्कृत किया गया।
विक्रम पुत्र छोटेलाल निवासी भवानीपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और उन्हें पंखा देकर पुरस्कृत किया गया।
बालिका वर्ग के 3 किलोमीटर की दौड़ में खुशबू निवासी सलखन (सोनभद्र) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
वंदना निवासी बसौली नौगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और उन्हें फ़र्राटा पंखा देकर पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में नौगढ़ की युवाओं में खेल कूद के प्रति उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह, प्रधान अशोक यादव, नव मंगल दल के अध्यक्ष सुहैल खान, प्रधानाध्यापक विवेक यदुवंशी, अनिल यदुवंशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।