नौगढ़ तहसील चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बाजरडीहा गांव में युवक की जहर खाने से मृत्यु।
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बाजरडीहा गांव में बुधवार की रात एक दुखद घटना हुई। लवकुश पुत्र बिंदु चेरो (उम्र लगभग 22 वर्ष) ने पारिवारिक मामले में जहर खा लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस नें बताया गया है कि लवकुश ने जहर खाने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गया।
लवकुश की हालत गंभीर होते देख उसके चाचा अनिल कुमार ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ पहुंचाया। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी और उनकी मृत्यु रास्ते में ही हो गई। नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने मृत्यु की पुष्टि की। पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि लव कुश की मृत्यु पारिवारिक मामले में जहर खाने से हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।