अमित मिश्रा
0 तपती गर्मी में पानी आपूर्ति को लग रहे 1198 चक्कर
0 जिले के कुल आठ ब्लाकों में सबसे ज्यादा घोरावल ब्लाक में चल रहे है टैंकर
सोनभद्र । जिले में हिटवेब गर्मी को बढ़ाते टेंपरेचर से पानी का लेयर कम होता जा रहा है उधर गांव में पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के दिशा निर्देशानुसार पंचायती राज अधिकारी डीपीआरओ नमिता शरण ने बताया कि जिले में वर्तमान समय पानी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दस ब्लाक के 247 ग्राम पंचायतों में सरकारी 385 टैंकर व प्राइवेट 21 टैंकर लगा कर कुल 409 पानी टैंकरों द्वारा लगभग 1198 चक्कर से में पानी सप्लाई की जा रही हैं वही जिले के आठो ब्लाकों के पानी सप्लाई में सबसे जादा घोरावल के 87 ग्राम पंचायतों के 166 टैंकरो द्वारा 504 पानी चक्कर से जलापूर्ति की जा रही हैं । डीपीआरओ ने बताया कि सभी प्रधानों को अवगत करा दिया गया है कि इससे अतिरिक्त पानी की दिक्कत उत्पन्न होने पर संबंधित सेक्रेटरी व ऑडियो पंचायत को अवगत कराकर पानी टैंकर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे किसी प्रकार से ग्रामीणों को पाने की समस्या को लेकर योजना ना पड़े जिसको लेकर गंभीरता दिखाते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी इसकी विशेष निगरानी करते हुए पानी सप्लाई कराएंगे पानी सप्लाई करने में किसी प्रकार से लापरवाही या कोई प्रावधान उत्पन्न होता है तो निश्चित रूप से उसकी जांच कर कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।