आंधी से निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी , एक बच्चे की मौत और परिवार के चार लोग घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गाजियाबाद। जनपद में आंधी से निर्माणाधीन मकान का मलवा गिरने से पड़ोस की छत ढह जाने से एक परिवार के 4 लोग घायल और एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। यह घायल परिवार मजदूरी का काम करता है और विजयनगर के सुदमापुरी इलाके में किराए पर रहता है । पड़ोस के बगल में ही एक 4 मंजिला निर्माण चल रहा था जिसकी अड़ोस पड़ोस वालो ने विरोध भी किया था कि मौसम के अनुसार अभी मकान ना बनाया जाय। और कल देर रात आंधी चलने से मलबा गिरने से छत गिरने से यह हादसा हुआ है।

आंधी और तूफान के कारण एक मकान का हिस्सा गिर गया, जिसके कारण 4 साल के मासूम बच्चे शिबू की मौत हो गई। वही इस हादसे में 4 लोग भी घायल हो गए है। पूरा मामला गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के सुदामापुरी के गली नंबर 2 का है।

निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार

घायलों ने बताया कि उनके घर के पासएक मकान बन रहा था, जिसको बनाने के लिए उन्होंने विरोध किया था लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू रहा। कल आई तेज आंधी और तूफान के कारण मकान का एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिसके कारण यह पूरा हादसा हुआ।

Leave a Comment